---Advertisement---

Teacher Recruitment News: ख़ुशख़बरी! शिक्षकों के 138833 पदों पर नई भर्ती का ऐलान विज्ञापन जारी होगा जल्द

By
On:
Follow Us

Teacher Recruitment News: शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है 138000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है 134572 शिक्षक के पदों पर अधियाचन प्राप्त हो चुका है जल्द ही इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।Teacher Recruitment News

राज्य में जल्द ही सरकारी नौकरियों के लिए बड़ा पिटारा खुलने जा रहा है शिक्षक भर्ती के साथ-साथ कई अन्य संवर्गों में दो लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी सबसे अधिक भर्ती स्कूली शिक्षा विभाग के अंतर्गत की जा रही है जिसमें 130000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी अगले कुछ महीनो में ही शिक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी किए जाएंगे इसी प्रकार कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की भर्ती होगी बिहार सरकार द्वारा 5 लाख से अधिक पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है।

Teacher Recruitment News Today

शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है बिहार सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षक भर्ती आयोजित की जाने वाली है जिसमें देश के तमाम राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं विभिन्न संपर्कों के अंतर्गत यह भर्ती निकाली जाएगी बीपीएससी को सरकार की ओर से 134572 पदों पर शिक्षक भर्ती का अधियाचन मिल चुका है और इसके लिए अगले कुछ महीनो में ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे यह भर्ती अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पूरी की जाएगी युवाओं को शिक्षक भर्ती के साथ-साथ कई अन्य बड़ी भर्तियों भी आवेदन का मौका मिलने वाला है।

Latest Government New Vacancy Update

सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती के साथ-साथ 2 लाख से अधिक पदों पर अन्य विभागों में भर्तियाँ की जाएगी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 12169 पदों पर भर्ती होगी इसके साथ-साथ पुलिस विभाग में दरोगा के 1339 पदों पर और सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए अध्याचना भेजी गई है इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग में 4000 से अधिक पदों पर भर्ती होग इसके अतिरिक्त श्रम संसाधन विभाग राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत भी बड़ी भारतीय होने वाली हैं नगर विकास एवं आवास के विभिन्न कोटे के अंतर्गत नियमित नियुक्ति के लिए 3956 पदों पर अधियाचना आयोग को भेजी गई है इन पदों पर भी जल्द ही नियुक्ति होने वाली है कुल मिलाकर राज्य के लाखों युवाओं के लिए सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों का पिटारा खोला गया है जल्द ही इन भर्तीयों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और युवाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा।

किस विभाग में कितनी होंगी भर्तियां

शिक्षा विभाग -1,38,833

भवन निर्माण-1,525

गृह -22,730

पीएचइडी-1,351

दारोगा-1,339

विज्ञान व प्रावैधिकी-770

सिपाही-21,391

परिवहन विभाग-106

स्वास्थ्य-12,169

खान भूतत्व-58

पंचायती राज-4,070

पथ निर्माण-1,219

राजस्व भूमि सुधार-3,769

योजना एवं विकास-3,417

जल संसाधन-4,939

पर्यावरण एवं वन-111

लघु जल संसाधन-1,002

मद्य निषेध-522

ग्रामीण कार्य-1,843

सहकारिता-140

नगर विकास- 2,759

गन्ना उद्योग-256

कृषि-1,441

वाणिज्यकर-195

कैबिनेट विभाग-1,313

खाद्य उपभोक्ता संरक्षण-172

कला संस्कृति-50

वित्त विभाग – 165

सरकार द्वारा विभिन्न विभागों को अधियाचना भेजी गई है जिनमें बीपीएससी, कर्मचारी चयन आयोग, तकनीकी सेवा आयोग, विधि सेवा आयोग, पुलिस सेवा आयोग, केंद्रीय चयन परिषद को मिलाकर कुल 2,11,783 पदों पर सरकार द्वारा आयोगो को अधियाचना भेज दी गई है। जल्द ही इन पदों पर भर्ती की नवीन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

Join Our WhatsApp Channel